अपनी 25वीं वर्षगांठ पर ‘ताल’ फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी

अपनी 25वीं वर्षगांठ पर ‘ताल’ फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 02:01 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 02:01 PM IST

मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) हाल ही में अपने 25 वर्ष पूरे करने वाली सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ‘‘ताल’’ एक बार फिर भारतीय पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी।

ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर अभिनीत 1999 की यह फिल्म 27 सितंबर को फिर से रिलीज होगी।

‘ताल’ फिल्म के सह-लेखक और निर्माता घई इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने को लेकर उत्सुक हैं।

अनुभवी फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं कि दर्शक बड़े पर्दे पर फिर से ‘ताल’ का अनुभव कर सकेंगे…।’’

‘ताल’ फिल्म 13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी और फिल्म को अमरीश पुरी, आलोक नाथ, मीता वशिष्ठ और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों के अभिनय के लिए काफी प्रशंसा मिली थी।

जी स्टूडियो सिनेमाघरों में ‘‘ताल’’ को फिर से रिलीज करेगा।

जी स्टूडियो के प्रमुख व्यवसाय अधिकारी उमेश बंसल ने कहा, ‘‘‘ताल’ का फिर से रिलीज होना भारतीय सिनेमा की संगीत विरासत का जश्न है….।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश