नूपुर शर्मा विवाद: नुपुर शर्मा के समर्थन में ‘स्टेटस’ लगाने पर मारपीट, तीन गिरफ्तार

Nupur Sharma controversy : नूपुर शर्मा विवाद: नुपुर शर्मा के समर्थन में ‘स्टेटस’ लगाने पर मारपीट, तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 17, 2022 / 12:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Nupur Sharma controversy : पुणे। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्स ऐप ‘स्टेटस’ लगाने पर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 26 वर्षीय युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई।

सोलापुर में एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मारपीट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता नरेंद्र श्रीराम ने 11 जून को नुपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्स ऐप ‘स्टेटस’ संदेश लगाया था, जिससे गुस्साए उसके कुछ दोस्तों ने अपशब्द कहे।

Read More : Weather Update : देश के इन हिस्सों में लू से राहत, इस दिन यहां पहुंचेगा मानसून

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया था लेकिन 13 जून को चार मुख्य आरोपियों और अन्य ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने निसार सैयद, नौहिद, वसीम पठान, अल्ताफ शेख और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी करने के चलते नुपुर शर्मा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है।

Read More : अग्निपथ भर्ती योजना: भर्ती की आग में आखिर क्यों जल रहा है बिहार? ऐसे समझिए