पिछले चार साल में एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब मुझसे ‘पाताल लोक 2’ के बारे में न पूछा गया हो: जयदीप

पिछले चार साल में एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब मुझसे ‘पाताल लोक 2’ के बारे में न पूछा गया हो: जयदीप

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 08:26 PM IST

मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और ‘पाताल लोक-2’ में अभिनय करने वाले जयदीप अहलावत ने कहा है कि 15 मई 2020 को इसके पहले संस्करण का प्रीमियर जारी होने के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब उनसे इसके दूसरे सीजन के बारे में सवाल न पूछा गया हो।

अहलावत ने पहले ही ‘‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’’, ‘‘खट्टा मीठा’’, ‘‘विश्वरूपम’’ और ‘‘राजी’’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर लोगों के मन में अपनी एक अमिट छाप छोड़ दी, लेकिन कोविड महामारी के चरम के दौरान ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर रिलीज हुई वेब सीरिज ‘‘पाताल लोक’’ ने रातोंरात उनकी ख्याति को और बढ़ा दिया।

समीक्षकों और दर्शकों, दोनों ने ही ‘पाताल लोक’ में उनके अभिनय की तारीफ की थी। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी और आमिर खान को भी उनका अभिनय पसंद आया था।

अहलावत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘15 मई 2020 के बाद सब कुछ बदल गया… सच में, पिछले चार साल में एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब मुझसे ‘पाताल लोक 2’ के बारे में न पूछा गया हो। एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब किसी ने मुझसे मेरे सामने, सोशल मीडिया पर या मैसेज करके इसके बारे में न पूछा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं कुछ भी पोस्ट करता हूं तो 25-30 टिप्पणियां होती हैं। जिसमें लोग पूछते हैं कि ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन कब आ रहा है?’ चूंकि मेरे पास इसका जवाब नहीं था इसलिए मैं बस इतना कह देता था कि दूसरा सीजन जल्द ही आएगा।’’

अविनाश अरुण धावड़े और प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित ‘‘पाताल लोक’’ के पहले सीजन में दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मी हाथीराम का किरदार निभाने वाले अहलावत एक लोकप्रिय टीवी पत्रकार (नीरज काबी द्वारा अभिनीत) की हत्या के प्रयास से जुड़े मामले को सुलझाने की कोशिश करते हैं।

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से स्नातक अहलावत ने बताया कि वेब सीरीज की सफलता के बाद देर शाम उन्हें बाजपेयी का फोन आया था।

उन्होंने बताया, ‘‘उन्होंने बहुत सी बातें कहीं लेकिन उनकी एक बात मेरे मन को छू गई थी। उन्होंने कहा कि ये काम देख कर जयदीप मुझे ऐसा लगा मैंने अपने आप को रिवाइव करने के लिए एक वर्कशॉप की है।’’

अहलावत ने बताया, ‘‘यह सुनकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया और बस इतना ही कह सका, धन्यवाद।’’

फिल्म ‘‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’’ में जयदीप अहलावत ने सरदार खान का किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी के पिता शाहिद खान की भूमिका निभाई थी।

एक दिन आमिर खान ने 44 वर्षीय अहलावत को वीडियो कॉल किया था और उनसे उनकी तैयारी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पूछा।

अभिनेता अहलावत ने बताया, ‘‘मुझे आश्चर्य हुआ कि वह यह जानने के लिए इतने उत्सुक थे कि मैंने यह भूमिका कैसे निभाई। वह मुझसे पूछ रहे थे कि आपने इसके लिए कैसे तैयारी की? जब आप आमिर सर से यह सुनते हैं, जो किसी भूमिका की तैयारी के मामले में पारंगत हैं… तो मुझे क्या कहना चाहिए? लेकिन मैंने उन्हें उस दौर के बारे में बताया जिससे मैं (उस शो से पहले) गुज़रा था।’’

हरियाणा में जन्मे अभिनेता ने कहा कि उन्होंने पिछले चार वर्षों में एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है।

फिल्म ‘‘पाताल लोक’’ का दूसरा संस्करण 17 जनवरी को ‘प्राइम वीडियो’ पर जारी होगा।

भाषा

प्रीति सुभाष

सुभाष