एमवीए सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं : शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देसाई

एमवीए सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं : शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देसाई

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 03:57 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 03:57 PM IST

(प्रमोद शर्मा)

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देसाई ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि सीट बंटवारे के लिए जीत की संभावना को ध्यान में रखा जाएगा।

मुंबई दक्षिण मध्य निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य देसाई ने पीटीआई वीडियो से कहा कि सीट बंटवारे पर महा विकास आघाडी (एमवीए) की बातचीत सुचारू रूप से चल रही है और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मुंबई में अधिकतम सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जो इसका गढ़ रहा है।

देसाई ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘कयासों के उलट, विपक्षी गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि एमवीए सहयोगियों के बीच किसी विशेष निर्वाचन क्षेत्र को लेकर कोई गतिरोध नहीं है और सीट बंटवारे का विवरण जल्द ही बताया जाएगा।

एमवीए में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव नवंबर में होने की संभावना है। यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना (यूबीटी) मुंबई में अधिकतम सीटों पर चुनाव लड़ेगी, देसाई ने कहा, ‘‘हां। मुंबई भी शिवसेना का गढ़ है और यह आगे भी रहेगा, और एमएमआर (मुंबई महानगर क्षेत्र), कोंकण और राज्य के अन्य हिस्से भी शिवसेना का गढ़ रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, जीत का कारक महत्वपूर्ण है और यह सीट बंटवारे के लिए एक महत्वपूर्ण मानदंड होगा, भले ही किसे कितनी सीटें मिलें।’’ शिवसेना (यूबीटी) मुसलमानों को टिकट देगी या नहीं, इस पर देसाई ने कहा कि इस पर फैसला पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे लेंगे। उन्होंने कहा कि नए और युवा चेहरों को भी टिकट दिए जाएंगे क्योंकि आदित्य ठाकरे पार्टी के युवा चेहरे का प्रतिनिधित्व करते हैं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हाल में हुई बैठक पर देसाई ने मनसे को भाजपा की ‘‘बी’’ टीम करार दिया और दावा किया कि यह उसके निर्देशों के अनुसार काम करती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उद्धव ठाकरे आगामी चुनावों में अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा करेंगे, देसाई ने सवाल को टाल दिया और कहा कि इस पर निर्णय उनके पार्टी प्रमुख द्वारा लिया जाएगा।

देसाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर की गई टिप्पणी का भी बचाव किया, जिस पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। उन्होंने दावा किया कि संपादित वीडियो क्लिप के माध्यम से गांधी की टिप्पणी की पूरी तरह से गलत व्याख्या की गई।

राहुल गांधी ने अमेरिका में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है। हालांकि, बाद में अमेरिका में एक प्रेस वार्ता में गांधी ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया ताकि यह दिखाया जा सके कि वे आरक्षण के खिलाफ हैं।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश