आंध्र प्रदेश में एचएमपीवी का कोई मामला नहीं : स्वास्थ्य अधिकारी

आंध्र प्रदेश में एचएमपीवी का कोई मामला नहीं : स्वास्थ्य अधिकारी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 09:44 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 09:44 PM IST

अमरावती, पांच जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का कोई मामला सामने नहीं आया है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को लोगों को आश्वस्त किया कि वायरस को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के. पद्मावती ने कहा कि यह वायरस कोविड-19 की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है।

पद्मावती ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में एचएमपीवी का कोई मामला नहीं आया है। फिलहाल इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’

एचएमपीवी के मामले चीन में सामने आए हैं।

निदेशक के अनुसार, एचएमपीवी से संक्रमित व्यक्तियों के निकट संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को वायरस के संक्रमण का खतरा है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्तियों के खांसने, छींकने, छूने और हाथ मिलाने से भी फैल सकती है।

भाषा आशीष नोमान

नोमान