गडकरी ने नागपुर से नयी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए मोदी, रेल मंत्री का आभार जताया

गडकरी ने नागपुर से नयी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए मोदी, रेल मंत्री का आभार जताया

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 06:06 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 06:06 PM IST

नागपुर, 16 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 2019 में इसकी पहली सेवा शुरू होने के बाद से ही यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गई है।

गडकरी ने अपने संसदीय क्षेत्र और गृह नगर नागपुर से एक नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का शुक्रिया अदा किया।

वह नागपुर-सिकंद्राबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने के मौके पर यहां एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस पूर्ण वातानुकूलित सेमी-हाईस्पीड ट्रेन में उच्चतर यात्री सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अहमदाबाद से इस ट्रेन समेत छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ‘डिजिटल‘ तरीके से हरी झंडी दिखाई।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश