पुणे, 17 जनवरी (भाषा) पुणे-नासिक राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक टेंपो के टक्कर मारने के बाद मिनीवैन सड़क के किनारे खड़ी बस से जा टकराई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना नारायणगांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुई।
पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज देशमुख ने बताया कि नारायणगांव की ओर जा रही मिनीवैन को एक टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वाहन सड़क के किनारे खड़ी एक बस से जा टकराया। उस बस में कोई सवार नहीं था।
एसपी ने बताया कि मिनीवैन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा