मुंबई में रिहायशी इलाके से नौ फुट लंबा मगरमच्छ बचाया गया

मुंबई में रिहायशी इलाके से नौ फुट लंबा मगरमच्छ बचाया गया

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 02:42 PM IST,
    Updated On - September 8, 2024 / 02:42 PM IST

मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) मुंबई के एक रिहायशी इलाके में रविवार सुबह नौ फुट लंबा एक मगरमच्छ घुस गया, जिसे बाद में बचा लिया गया। वन्यजीव कल्याण संगठन के एक प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी।

प्रतिनिधि ने बताया कि वन विभाग के नियंत्रण कक्ष को सुबह फोन पर सूचना मिली कि मुलुंड क्षेत्र में स्थित निर्मल लाइफस्टाइल हाउसिंग सोसाइटी में एक बड़ा मगरमच्छ देखा गया है।

उन्होंने बताया कि बाद में ‘रेस्क्यू एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के सदस्यों ने वन अधिकारियों के साथ मिलकर एक बचाव अभियान चलाया।

आरएडब्ल्यूडब्ल्यू के संस्थापक और वन विभाग के मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने बताया कि रिहायशी इलाके में घुसे मगरमच्छ को सुबह करीब साढ़े छह बजे बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के बाद मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।

भाषा योगेश पारुल

पारुल