मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना से जुड़ा एक नया वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें संदिग्ध हमलावर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में सीढ़ियों से ऊपर जाता नजर आ रहा है और उसका चेहरा ढंका हुआ है। वीडियो में संदिग्ध एक बैग थामे भी दिखाई दे रहा है।
सैफ (54) पर बुधवार देर रात बांद्रा में सतगुरु शरण अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में अभिनेता की गर्दन, कंधे, हाथ और पीठ पर गहरी चोट आई, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में बृहस्पतिवार को उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज में संदिग्ध हमलावर सैफ के फ्लैट में घुसने से पहले देर रात लगभग 1.37 बजे दबे पांव सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है।
अधिकारी के अनुसार, वीडियो में संदिग्ध एक बैग थामे नजर आ रहा है और उसका चेहरा ढंका हुआ है।
इससे पहले, बृहस्पतिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में लाल स्कार्फ पहने और कंधे पर बैग टांगे संदिग्ध को देर रात लगभग 2.30 बजे सतगुरु शरण अपार्टमेंट की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा गया था। इस फुटेज में उसका चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा था।
अधिकारी के मुताबिक, मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिसकी शक्ल हमलावर से काफी मिलती-जुलती है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की कम से कम 20 टीम हमलावर का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिशों में जुटी हैं, जिसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा