Netflix announces documentary on rapper Honey Singh: मुंबई, 15 मार्च । हिप हॉप कलाकार और रैपर यो यो हनी सिंह के जीवन पर आधारित एक वृतचित्र जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगा। स्ट्रीमिंग मंच ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वृतचित्र ‘बेयर-इट-ऑल’ में हनी सिंह के व्यक्तिगत जीवन और उनके करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा।
वहीं, वृतचित्र में उनके परिवार और दोस्तों की भी झलक दिखेगी। यो यो हनी सिंह का मूल नाम हृदेश सिंह है। हनी सिंह ने कहा कि पहले भी मीडिया में अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर के बारे में खुलकर बात की है लेकिन कभी इसे सबके सामने रख नहीं पाया।
उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने प्रशंसकों से जबरदस्त प्यार मिला है, और वे मेरी पूरी कहानी जानने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘नेटफ्लिक्स का यह वृतचित्र हर किसी को मेरे जीवन, मेरी परवरिश, जहां मैं हूं और मेरी वर्तमान यात्रा के बारे में ईमानदारी से बताएगा।’
यह वृतचित्र मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित और सिख्या एंटरटेनमेंट के गुनीत मोंगा और अचिन जैन द्वारा निर्मित है। मोंगा ने कहा कि वह हमेशा हनी सिंह की ‘प्रसिद्धि के साथ उतार-चढ़ाव भरी यात्रा’ का पता लगाना चाहती थीं, जिसने पूरे देश को आकर्षित किया था।
वृतचित्र के निर्माता ने कहा, ‘हम भारतीय रैप और हिप-हॉप संगीत के पीछे के शख्स से मिलने के लिए उत्साहित हैं। हम उस यात्रा के बारे में जानेंगे जिसके कारण उनका दबदबा कायम हुआ और विवाद भी पैदा हुए।’ वृतचित्र का प्रदर्शन इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर होगा।
read more: Satna News: वित्तीय वर्ष के आखिरी माह में सख्त हुआ बिजली विभाग, उठा रहा ऐसे ठोस कदम