नीट-यूजी विवाद: शिवसेना(यूबीटी) ने बड़े गिरोह के शामिल होने का दावा किया

नीट-यूजी विवाद: शिवसेना(यूबीटी) ने बड़े गिरोह के शामिल होने का दावा किया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 09:12 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 09:12 PM IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) केंद्र सरकार पर तंज करते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद अनिल देसाई ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) विवाद के समाधान के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई से आगे बढ़कर और अधिक कदम उठाने की जरूरत है।

देसाई ने दावा कि इस मामले में किसी बड़े गिरोह का हाथ है।

दक्षिण-मध्य मुंबई के सांसद ने आरोप लगाया, ‘‘नीट के कारण पूरी प्रतिष्ठा खराब हो गई है। केवल एक या दो अधिकारियों को गिरफ्तार करने से समस्या का समाधान नहीं होगा। इसमें एक व्यापक गिरोह काम कर रहा है।’’

आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा महाराष्ट्र के लातूर से एक जिला परिषद स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार करने और नीट पास कराने पर पैसे देने के इच्छुक छात्रों की मदद के लिए कथित तौर पर एक गिरोह चलाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के मद्देजनर देसाई ने यह आलोचना की।

भाषा संतोष रंजन

रंजन