महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए करीब 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए करीब 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं।
उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करना 22 अक्टूबर को शुरू हुआ और यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर को समाप्त गई।
नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगी तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर को अपराह्न तीन बजे तक है।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



