महाराष्ट्र में 2019 की अपेक्षा करीब 30 लाख अधिक लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया : आयोग |

महाराष्ट्र में 2019 की अपेक्षा करीब 30 लाख अधिक लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया : आयोग

महाराष्ट्र में 2019 की अपेक्षा करीब 30 लाख अधिक लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया : आयोग

Edited By :  
Modified Date: May 30, 2024 / 10:32 PM IST
,
Published Date: May 30, 2024 10:32 pm IST

मुंबई, 30 मई (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की संख्या 2019 की अपेक्षा करीब 30 लाख अधिक है ।

आंकड़ों के अनुसार, 2019 के आम चुनावों में कुल 5,40,54,245 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था, जबकि 2024 के चुनाव में वोट देने वाले मतदाताओं का आंकड़ा 5,70,06,778 रहा, जो पिछले आम चुनाव की अपेक्षा 29,52,533 अधिक हैं ।

इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत 60.95 प्रतिशत था, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 61.33 प्रतिशत है ।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पांच चरणों में हुये चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे अधिक मतदान गढचिरौली-चिमूर में 71.88 प्रतिशत हुआ। प्रदेश में सबसे कम मतदान मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर 50.06 प्रतिशत हुआ ।

इसमें कहा गया है कि जागरुकता अभियान और प्रमुख हस्तियों की अपील के बावजूद मुंबई के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों पर 60 फीसदी से कम मतदान हुआ ।

प्रदेश में लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच कराया गया।

भाषा रंजन रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)