पुणे, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे जिले के बारामती शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार की मां ने मौजूदा विधायक अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं पर धमकी देने और कदाचार का आरोप लगाया।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार बारामती सीट से अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ खड़े हैं।
युगेंद्र की मां शर्मिला पवार ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के एक कैडर को प्रतिद्वंद्वी गुट के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब मुझे सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंची और देखा कि उनकी पार्टी (राकांपा) के चुनाव चिह्न वाली कुछ मतदाता पर्चियां वितरित की जा रही हैं और हमारे लोगों को डराया जा रहा था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की जायेगी।
इस बीच बारामती में अजित पवार की पार्टी के चुनाव प्रभारी किरण गुजर ने कहा कि शर्मिला पवार चुनाव अधिकारी नहीं हैं और उन्हें मतदान केंद्र के अंदर जाने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक हमारी पार्टी के चुनाव चिह्न वाली मतदाता पर्चियों का सवाल है, तो मतदान केंद्र के चुनाव अधिकारी ने आपत्ति क्यों नहीं की। इससे पता चलता है कि जब व्यवस्था निष्पक्ष रूप से काम कर रही है, तो आप व्यवस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।’’
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश