राकांपा महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी : अजित पवार |

राकांपा महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी : अजित पवार

राकांपा महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी : अजित पवार

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 04:41 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 4:41 pm IST

जालना, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) धर्मनिरपेक्ष राजनीति को लेकर प्रतिबद्ध है और वह राज्य में धार्मिक नफरत फैलाने की कोशिशों की अनुमति नहीं देगी।

अजित पवार ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली राकांपा पार्टी में दागी व्यक्तियों को नियुक्त नहीं करेगी।

उप मुख्यमंत्री ने जालना में राकांपा जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘महाराष्ट्र हमेशा से प्रगतिशील विचारों और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक रहा है। राकांपा एकता और धर्मनिरपेक्षता की पक्षधर है। हम विभिन्न समुदायों में नफरत के बीज बोने वालों और विभाजनकारी राजनीति में शामिल लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि राकांपा खराब छवि वाले और दागी लोगों को पार्टी में शामिल नहीं होने देगी।

अजित पवार ने कहा, ‘‘मैं पार्टी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे दागी व्यक्तियों को हमारी पार्टी में शामिल न करें।’’

राकांपा प्रमुख ने ‘माझी लाड़की बहिन’ योजना की अपात्र महिला लाभार्थियों से स्वेच्छा से हटने का आग्रह किया क्योंकि यह योजना आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के लिए बनाई गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग आयकर देते हैं, वे भी मासिक नकद अंतरण योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्हें स्वयं ही इसका लाभ छोड़ देना चाहिए।’’

पवार ने भरोसा जताया कि पात्र लाभार्थियों को अगले महीने उनका मासिक भत्ता मिल जाएगा। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विपक्ष के कथित सुविधाजनक रुख की आलोचना की।

पवार ने कहा, ‘‘जब वे (विपक्षी दल) कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतते हैं, तो वे ईवीएम की प्रशंसा करते हैं। लेकिन जब वे हार जाते हैं, तो वे उन्हीं मशीनों को दोष देते हैं।’’

उन्होंने राकांपा कार्यकर्ताओं से स्थानीय निकाय चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers