राकांपा बनाम राकांपा (एसपी): अजित पवार की पार्टी ने चाचा पवार की पार्टी को 29 सीट पर पटखनी दी

राकांपा बनाम राकांपा (एसपी): अजित पवार की पार्टी ने चाचा पवार की पार्टी को 29 सीट पर पटखनी दी

  •  
  • Publish Date - November 24, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 24, 2024 / 03:18 PM IST

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने राज्य विधानसभा चुनावों में चाचा शरदपवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) को 29 सीट पर पटखनी दी है।

निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को घोषित किए गए परिणाम के अनुसार, महाराष्ट्र के जिन निर्वाचन क्षेत्रों में राकांपा और राकांपा (एसपी) के बीच सीधा मुकाबला रहा, उनमें शरदपवार की पार्टी केवल छह ही सीट जीत सकी।

इसके मुताबिक, महायुति के प्रमुख घटक राकांपा ने 59 सीट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 41 सीट पर जीत हासिल की।

अजित पवार के चाचा के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) ने 89 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे, लेकिन यह मात्र 10 सीट पर ही सिमट गई।

अजित पवार पिछले साल अपने 41 विधायकों के साथ महायुति घटक में शामिल हो गए थे, जिससे शरद पवार द्वारा स्थापित की गई राकांपा दो धड़ों में बंट गई थी और तब से पवार परिवार में तीखी प्रतिद्वंद्विता भी शुरू हो गई।

अजित पवार ने अपने भतीजे एवं राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों के अंतर से शनिवार को हरा दिया, जिससे युगेंद्र को अपने परिवार के गढ़ में पहली बार बुरी हार का सामना करना पड़ा।

अजित पवार की पार्टी ने चाचा की पार्टी को सीधी लड़ाई में जिन 29 सीट पर जीत हासिल की है, उनमें एक प्रमुख सीट सिंदखेड राजा भी शामिल है, जहां मनोज कायंदे ने मौजूदा विधायक एवं राकांपा (एसपी) प्रत्याशी राजेंद्र शिंगणे को हरा दिया। शिंगणे पहले अजित पवार के साथ थे, लेकिन बाद में वह शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए थे।

महाराष्ट्र की अहेरी सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जहां राकांपा के धरमराव अत्राम ने अपनी बेटी एवं राकांपा (एसपी) की उम्मीदवार भाग्यश्री को हरा दिया।

राकांपा के इंद्रनिल मनोहर नाईक ने शरद पवार की पार्टी के उम्मीदवार शरद मैंद को पुसद सीट पर हरा दिया। वहीं, बसमत सीट पर राकांपा (एसपी) के प्रत्याशी जयप्रकाश दांडेगांवकर राकांपा के चंद्रकांत नवघरे से नहीं जीत पाए।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के प्रमुख नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने येवला निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा (एसपी) के माणिकराव शिंदे को हराया। वहीं, सिन्नर सीट पर माणिकराव कोकाटे ने राकांपा (एसपी) के उदय सांगले को हरा दिया।

महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं राकांपा उम्मीदवार नरहरि जिरवाल ने सुनीता चारोसकर पर जीत दर्ज करते हुए अपनी डिंडोरी सीट बरकरार रखी।

शहापुर निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा के उम्मीदवार दौलत दरोडा विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पांडुरंग बरोरा को हराया, जबकि पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने राकांपा (एसपी) के प्रत्याशी एवं अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को मुंबई की अणुशक्तिनगर सीट पर कड़े मुकाबले में हरा दिया।

अजित पवार की पार्टी की उम्मीदवार एवं मंत्री अदिति तटकरे ने राकांपा (एसपी) के अनिल नवगाने को श्रीवर्धन सीट पर हराया। वहीं, मंत्री दिलीप वाल्से ने आम्बेगांव सीट पर देवदत्त निकम को हरा दिया।

शिरूर निर्वाचन क्षेत्र से ज्ञानेश्वर कटके ने राकांपा (एसपी) के अशोक पवार को हराया। वहीं, पिंपरी सीट पर राकांपा के अन्ना बनसोडे ने अपनी प्रतिद्वंद्वी सुलक्षणा धर को हरा दिया, जबकि राकांपा के किरण यमाजी लहामटे ने अकोले सीट पर राकांपा (एसपी) के अमित भांगारे को परास्त किया।

राकांपा के आशुतोष काले ने राकांपा (एसपी) के संदीप वरपे को कोपरगांव सीट पर हराया।

संग्राम जगताप ने अहमदनगर शहर निर्वाचन क्षेत्र पर राकांपा (एसपी) के अभिषेक कलमकर को हरा दिया। वहीं, राकांपा के प्रकाश सोलंके ने माजलगांव सीट पर पवार की पार्टी के मोहन जगताप को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।

मंत्री धनंजय मुंडे ने मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के परली सीट पर राकांपा (एसपी) के राजेसाहेब श्रीकिशन देशमुख को 140224 मतों के अंतर से हराया।

बाबासाहेब पाटिल ने अहमदपुर में राकांपा (एसपी) के विनायक जाधव पाटिल को हराया, जबकि संजय बनसोडे ने उदगीर सीट पर राकांपा (एसपी) के सुधाकर भालेराव को हराया।

अजित पवार की पार्टी के नेता दीपक चव्हाण ने फलटण सीट पर राकांपा (एसपी) के सचिन पाटिल को हरा दिया। वहीं, चव्हाण के सहयोगी मकरंद पाटिल ने वाई सीट पर राकांपा (एसपी) की अरुणादेवी पिसाल को हराया।

राकांपा उम्मीदवार शेखर गोविंदराव निकम ने राकांपा (एसपी) के प्रशांत यादव को हराते हुए चिपलुण सीट पर जीत हासिल की।

मंत्री हसन मुश्रीफ ने कागल सीट पर समरजीत सिंह घाटगे को हरा दिया।

शरदपवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) केवल 10 सीट ही जीत सकी।

राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार जितेंद्र अव्हाद ने मुंब्रा कलवा सीट पर राकांपा के नजीब मुल्ला को हराते हुए जीत हासिल की। वहीं, राकांपा प्रत्याशी सुनिल विजय टिंगरे वडगांव शेरी सीट पर राकांपा (एसपी) के बापुसाहेब तुकाराम पठारे से हार गए।

बीड निर्वाचन क्षेत्र में संदीप क्षीरसागर ने योगेश क्षीरसागर (राकांपा) को हराया। वहीं, माधा सीट पर राकांपा (एसपी) के अभिजीत पाटिल विजयी हुए तथा राकांपा की मीनल साठे तीसरे स्थान पर रहीं।

राजू खरे ने मोहोल सीट पर अजित पवार की पार्टी के उम्मीदवार यशवंत माने को हरा दिया, जबकि शरद पवार की पार्टी के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल ने इस्लामपुर में निशिकांत पाटिल को हराया।

राकांपा (एसपी) के रोहित पाटिल ने तासगांव-कवठे महांकाल सीट पर राकांपा संजय काका पाटिल को हराया।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश