राकांपा ने एमएलसी सतीश चव्हाण को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित किया

राकांपा ने एमएलसी सतीश चव्हाण को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 07:29 PM IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को विधान पार्षद सतीश चव्हाण को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह साल के लिए दल से निलंबित कर दिया।

चव्हाण महाराष्ट्र विधान परिषद में औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

राकांपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे की ओर से जारी निलंबन पत्र में दावा किया गया है कि चव्हाण पार्टी और ‘महायुति’ (सत्तारूढ़ गठबंधन) की छवि खराब कर रहे हैं।

तटकरे ने कहा कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ ने समाज के सभी वर्गों को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाए हैं।

भाषा शफीक रंजन

रंजन