राकांपा (एसपी) के सांसद अपनी निष्ठा बदल सकते हैं, भाजपा नेता ने संकेत दिया

राकांपा (एसपी) के सांसद अपनी निष्ठा बदल सकते हैं, भाजपा नेता ने संकेत दिया

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 03:10 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 03:10 PM IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने बुधवार को संकेत दिया कि विकास अगर प्राथमिकता है तो शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के कुछ सांसद निष्ठा बदल कर उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

दारेकर ने कहा कि महा विकास आघाड़ी के कई सांसद, खासकर राकांपा (सपा) के उन निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीती हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अगर विकास उनकी प्राथमिकता है, तो वे अपने राजनीतिक भविष्य पर सावधानी से विचार कर सकते हैं, क्योंकि केंद्र में और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार है।’’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुये राकांपा (एसपी) नेता विद्या चव्हाण ने दारेकर के दावों को खारिज कर दिया।

विद्या ने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं के साथ एक कमजोर गठबंधन है। सरकार को उनका समर्थन खोने का डर है, यही वजह है कि वे (विपक्षी दलों के सांसदों को लुभाने की) ऐसी रणनीति अपनाते हैं।’’

राकांपा (एसपी) नेता ने कहा, ‘‘हमारे सांसद दृढ़ हैं और गठबंधन को धोखा नहीं देंगे।’’

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा