लातूर जिले में राजमार्ग को चार लेन का करने की मांग को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता का अनशन

लातूर जिले में राजमार्ग को चार लेन का करने की मांग को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता का अनशन

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 01:16 AM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 01:16 AM IST

लातूर, 22 सितंबर (भाषा) राकांपा (एसपी) के दो नेताओं ने रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के गृहनगर नागपुर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। वे लातूर जिले में एक सड़क पर तारकोल बिछाने और उसे चार लेन का बनाने की मांग कर रहे हैं।

शरद पवार की पार्टी के संजय शेटे और लक्ष्मीकांत तवले ने संविधान चौक पर अनशन शुरू किया। वे लातूर-तेंभुरनी राजमार्ग पर मुरुद अकोला और येदशी के बीच 54 किलोमीटर लंबे हिस्से का नवीनीकरण चाहते हैं।

शेटे ने कहा, “लातूर-तेंभुर्नी राजमार्ग लोगों की लंबे समय से लंबित मांग रही है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना विरोध वापस नहीं लेंगे।”

भाषा नोमान रंजन

रंजन