राकांपा नेताओं को शरद पवार की पार्टी को ‘तोड़ने’ के लिए कहा गया : संजय राउत |

राकांपा नेताओं को शरद पवार की पार्टी को ‘तोड़ने’ के लिए कहा गया : संजय राउत

राकांपा नेताओं को शरद पवार की पार्टी को ‘तोड़ने’ के लिए कहा गया : संजय राउत

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 08:52 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 8:52 pm IST

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) को तोड़ने का काम सौंपा है।

राउत ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शरद पवार 84 साल की उम्र में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी में फूट डालने की कोशिश की जा रही है।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि विपक्षी पार्टी से नाता तोड़ने वाले व्यक्ति को अपने कृत्य पर शर्म आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री बनने के लिये राजग के सहयोगी दल के पास छह सांसद होने चाहिये, इसलिये राकांपा को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला है।

राउत ने दावा किया, ‘‘भाजपा ने प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार को राकांपा (एसपी) के पांच सांसदों को अपने पक्ष में करने के लिए कहा है। इसके बाद ही राकांपा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।’’

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के लोकसभा में आठ सांसद हैं, जबकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता वाली राकांपा का एक सदस्य है।

राउत ने कहा, ‘‘जो लोग पार्टी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं वे (शरद) पवार साहब को नहीं, बल्कि महाराष्ट्र को हरा रहे हैं।’’

राकांपा (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने संपर्क करने पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मीडिया के एक वर्ग में जारी की गयी, ऐसी खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं, कि उनकी पार्टी भाजपा नीत गठबंधन में शामिल होने या अजित पवार के खेमे से हाथ मिलाने की योजना बना रही है।

भाषा

प्रीति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers