शरद पवार ने पहलगाम हमले में मारे गए पुणे के दो निवासियों के परिजनों से मुलाकात की

शरद पवार ने पहलगाम हमले में मारे गए पुणे के दो निवासियों के परिजनों से मुलाकात की

शरद पवार ने पहलगाम हमले में मारे गए पुणे के दो निवासियों के परिजनों से मुलाकात की
Modified Date: April 24, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: April 24, 2025 10:52 am IST

पुणे, 24 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पुणे के दो निवासियों, संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पवार ने दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

जगदाले और गणबोटे के पार्थिव शरीर तड़के करीब साढ़े पांच बजे विमान से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जिसके बाद उन्हें करवे नगर और कोंढवा स्थित उनके घरों में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया।

 ⁠

जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, दोनों मित्रों के अंतिम संस्कार पुणे की वैकुंठ श्मशान भूमि में किए जाएंगे।

पवार सबसे पहले संतोष जगदाले के निवास पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए।

उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया।

इसके बाद पवार गणबोटे के घर पहुंचे, जहां उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के सदस्यों से संवेदना प्रकट की।

कौस्तुभ गणबोटे अपनी पत्नी संगीता के साथ और संतोष जगदाले अपनी पत्नी प्रगति व बेटी असावरी के साथ कश्मीर घूमने गए थे।

दोनों मित्र उन 26 लोगों में शामिल थे, जिनकी मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मौत हो गई।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में