मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) निर्देशक सब्बीर खान की पारलौकिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म “अद्भुत” का निर्माण शुरू हो गया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी , श्रेया धन्वंतरि और रोहन महरा नजर आयेंगे।
“अद्भुत” का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंडिया के बैनर तले हो रहा है और इसकी शूटिंग यहां एक स्टूडियो में हो रही है। निर्माताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, “‘अद्भुत’ का सफर शुरू हुआ। यह एक थ्रिलर होगी जिसका निर्देशन सब्बीर खान करेंगे।..”
फिल्म 2022 में प्रदर्शित की जाएगी।
भाषा यश राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)