नवनीत राणा को राज्यसभा सदस्यता का आश्वासन मिला है, विस चुनाव नहीं लड़ेंगी: रवि राणा

नवनीत राणा को राज्यसभा सदस्यता का आश्वासन मिला है, विस चुनाव नहीं लड़ेंगी: रवि राणा

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 05:31 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 05:31 PM IST

अमरावती, 11 अक्टूबर (भाषा) अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पत्नी नवनीत राणा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता दिलाने का आश्वासन दिया है।

पत्रकारों से बात करते हुए राणा ने कहा कि उनकी पत्नी (जो अमरावती से पूर्व लोकसभा सदस्य हैं) राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगी।

मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

विधायक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नवनीत राणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता लगातार कह रहे हैं कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा, जो मुझे लगता है कि उनके लिए उपयुक्त है।’

नवनीत राणा को 2024 के लोकसभा चुनाव में अमरावती (एससी) सीट से कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने हराया था।

राणा को 2019 के आम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर इस सीट से जीत मिली थी और 2024 में वह भाजपा में शामिल हो गईं थीं।

भाषा

शुभम माधव

माधव