मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) नवी मुंबई में रविवार शाम तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सायन राजमार्ग पर जुईनगर इलाके में हुई और इसके कारण वहां यातायात जाम लग गया।
अधिकारी के मुताबिक, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि नेरुल पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटाकर जाम खुलवाया।
अधिकारी के अनुसार, पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल