नासिक पुलिस ने मृत शिवसेना नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया

नासिक पुलिस ने मृत शिवसेना नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 03:51 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 03:51 PM IST

नासिक, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले की पुलिस ने दो दिन पहले हुए एक आंदोलन में हिस्सा लेने के आरोप में शिवसेना की एक मृत नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस महिला की नवंबर 2023 में मौत हो चुकी है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसे चूक बताया।

शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मंगलवार को मुंबई-आगरा मार्ग पर घोटी टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। उनकी मांग थी कि जब तक सड़क पर गड्ढों की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक टोल वसूली बंद रखी जाए।

विरोध प्रदर्शन के बाद घोटी पुलिस ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) की पूर्व विधायक निर्मला गावित, वसंत गीते और योगेश घोलप सहित 24 नेताओं के खिलाफ लोगों के एकत्र होने से संबंधित आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया।

शिवसेना की पूर्व जिला संयोजक शोभा मगर का भी नाम प्राथमिकी में दर्ज है। शिवसेना में विभाजन के बाद उन्होंने शिंदे गुट का साथ दिया था।

इस चूक के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को स्पष्टीकरण दिया।

अधिकारी ने बताया कि कुछ महिलाएं भी आंदोलन में शामिल हुई थीं, इसलिए स्थानीय पुलिस को लगा कि शोभा मगर उनमें से एक हैं।

घोटी थाने के अधिकारी ने बताया, “घोटी पुलिस ने अदालत में एक पत्र दाखिल किया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि उनका नाम मामले से हटा दिया गया है।”

भाषा नोमान नरेश

नरेश