नासिक : हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग विवाद के चलते मौत

नासिक : हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग विवाद के चलते मौत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 03:02 PM IST

नासिक, 22 जनवरी (भाषा) नासिक में पंचवटी इलाके में स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग विवाद के चलते एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित की पहचान हीराबाड़ी स्थित श्री केशव हरि अपार्टमेंट के निवासी बुधन लक्ष्मण विश्वकर्मा (49) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को सोसायटी के अध्यक्ष वसंत घोडे और इमारत में रह रहे एक किरायेदार के बीच पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद सोसायटी के सभी निवासियों की एक बैठक बुलाई गई।

उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा का इस इमारत में एक फ्लैट था।

वसंत घोड़े और उसके दोनों बेटे सोमवार को बुधन विश्वकर्मा के घर के पास इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे, तभी बुधन की पत्नी मोना ने उनलोगों को आगे जाने को कहा।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, घोडे और उसके बेटों ने मोना पर कथित रूप से हमला किया और बचाने आए बुधन के साथ भी मारपीट की।

मोना को सोमवार देर रात अस्पताल में भर्ती कर बुधन और उसका बेटा अस्पताल से बाहर आ रहे थे, तभी बुधन ने दर्द की शिकायत की और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंदरूनी चोटों के कारण मौत की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को पंचवटी पुलिस थाने में घोडे और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

मनीषा

मनीषा