ठाणे, 13 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने नाइजीरिया और केन्या सहित विभिन्न अफ्रीकी देशों के 13 नागरिकों के पास से 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त भाऊसाहेब ढोले ने बताया कि बृहस्पतिवार रात नवी मुंबई में 25 स्थानों पर छापेमारी की गई।
उन्होंने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में एमडी, कोकीन, चरस और गांजा शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न थानों में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मादक पदार्थों का स्रोत क्या और किसे इसकी तस्करी की जानी थी।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)