( तस्वीर सहित )
अमरावती, 29 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला से मुलाकात की और राज्य में डिजिटल परिवर्तन एवं अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सहयोगात्मक प्रयास करने की इच्छा व्यक्त की। मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लोकेश वर्तमान में अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की गई एक ‘पोस्ट’ के जरिए बताया कि उन्होंने राज्य में आईटी को आगे बढ़ाने में नडेला से उनका मार्गदर्शन और सहयोग भी मांगा।
लोकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के साथ सार्थक बैठक हुई। आंध्र प्रदेश में आईटी, एआई और कौशल विकास को आगे बढ़ाने में उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन और समर्थन मांगा। राज्य में डिजिटल परिवर्तन और अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक प्रयास किए जाने की आशा है।’’
लोकेश 29 अक्टूबर को लास वेगास में आयोजित ‘आईटीसर्व एलायंस सिनर्जी कॉन्फ्रेस’ में भाग लेंगे और 31 अक्टूबर को अमेरिका के अटलांटा में पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
उन्होंने टेस्ला मुख्यालय का सोमवार को दौरा किया और ऑस्टिन में इसके मुख्य वित्तीय अधिकारी वैभव तनेजा से मुलाकात की तथा अनंतपुर जिले को इसके इलेक्ट्रिक वाहनों एवं बैटरी इकाइयों के लिए आदर्श स्थान बताया।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा