नायडू ने बिल गेट्स की आगामी पुस्तक ‘सोर्स कोड’ उपहार में देने के लिए आभार जताया

नायडू ने बिल गेट्स की आगामी पुस्तक 'सोर्स कोड' उपहार में देने के लिए आभार जताया

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 03:34 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 03:34 PM IST

अमरावती, 25 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को उनकी आगामी पुस्तक ‘सोर्स कोड’ की एक प्रति उपहार में देने के लिए उनका आभार प्रकट किया।

नायडू ने हाल ही में स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान गेट्स से मुलाकात की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अपनी आगामी पुस्तक ’सोर्स कोड’ की एक प्रति मुझे देने के लिये मैं अपने मित्र बिल गेट्स को धन्यवाद करना चाहूंगा। ‘सोर्स कोड’ पुस्तक जो उनके अविश्वसनीय सफर को आकार देने वाले अनुभवों और सबक के बारे में एक संस्मरण है।’

मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘सोर्स कोड’ एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक किताब है, जो तकनीक दिग्गज के शुरुआती वर्षों, कॉलेज छोड़ने के फैसले और तकनीकी दिग्गज की माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना पर प्रकाश डालती है।

उन्होंने कहा, मैं उन्हें (गेट्स को) शुभकामनाएं देता हूं।

भाषा रंजन

रंजन