नागपुर: अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा.. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक इस दिन शस्त्रों के पूजन का भी विधान है…इसी परंपरा को निभाते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में शस्त्र पूजा की..और बांग्लादेश, कोलकाता-रेप मर्डर, देश में बढ़ती हिंसक घटनाओं, इजरायल-हमास युद्ध जैसे मुद्दों पर बात की..
तस्वीरें नागपुर की हैं..जहां विजयादशमी के मौके पर RSS ने विजयादशमी उत्सव मनाया..इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शस्त्र पूजन की तो..स्वयंसेवकों के साथ पथ संचलन में शामिल हुए..इसके बाद मोहन भागवत ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की..और पूरी दुनिया से उनके लिए मदद मांगी..साथ ही हिंदुओं को सशक्त और एकजुट होने को कहा..
इसके अलावा संघ प्रमुख ने देश में बढ़ती हिंसक घटनाओं और कोलकाता रेप मर्डर की घटना पर भी चिंता जताई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS 99 साल का हो गया.. 1925 में विजयादशी के दिन पांच स्वंयसेवकों के साथ डॉ. बलराम कृष्ण हेडगेवार ने इसकी शुरुआत की थी। संघ के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, फिनलैंड, मॉरीशस समेत 39 देशों में उसकी शाखा लगती है..
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी 24