Nagpur Curfew Latest Update: नागपुर में धीरे-धीरे सुधर रहे हालात.. कई थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू, इन इलाकों में दी गई थोड़ी ढील  |

Nagpur Curfew Latest Update: नागपुर में धीरे-धीरे सुधर रहे हालात.. कई थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू, इन इलाकों में दी गई थोड़ी ढील 

Nagpur Curfew Latest Update: नागपुर में धीरे-धीरे सुधर रहे हालात.. कई थाना क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू , इन इलाकों में दी गई थोड़ी ढील 

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 12:07 AM IST
,
Published Date: March 23, 2025 12:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • पंचपावली, शांतिनगर और लकड़गंज तथा जोन 4 के अंतर्गत सक्करदरा और इमामवाड़ा से कर्फ्यू हटाने का आदेश
  • जोन 5 के यशोधरा नगर में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं
  • नागपुर में 17 मार्च को कई हिस्सों में हुई थी पथराव और आगजनी 

Nagpur Curfew Latest Update: नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद यहां 11 में से 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू या तो हटा दिया गया है या उसमें ढील दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त रवींद्र कुमार सिंघल ने शुरू में नंदनवन और कपिलनगर में प्रतिबंध हटा दिए थे, लेकिन आज शाम उन्होंने जोन 3 के अंतर्गत पंचपावली, शांतिनगर और लकड़गंज तथा जोन 4 के अंतर्गत सक्करदरा और इमामवाड़ा से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया।

Read More: Twitter Blue Bird Logo Sold: बिक गई ट्विटर की ‘नीली चिड़िया’…, इतने लाख में हुई नीलाम, जानें कौन बना ‘ब्लू बर्ड’ का मालिक 

जोन 5 के यशोधरा नगर में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हालांकि जोन 3 के अंतर्गत आने वाले कोतवाली, तहसील और गणेशपेठ पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेगा तथा लोगों को आवश्यक खरीदारी के लिए कर्फ्यू में शाम सात बजे से रात 10 बजे तक ढील दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि, ‘‘17 मार्च की हिंसा में घायल इरफान अंसारी की मौत के बाद जोन 5 के यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है।’’

Read More: Toxic New Release Date: खत्म हुआ इंतजार.. सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी साउथ सुपरस्टार यश और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘टॉक्सिक’ 

हिंसा में अंसारी की इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने बताया कि, वेल्डिंग का काम करने वाले अंसारी (40) की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। अंसारी सोमवार रात लगभग 11 बजे घर से नागपुर रेलवे स्टेशन से इटारसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे। यह इलाका हिंसा से प्रभावित था। अधिकारी ने कहा कि कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (लोक सेवक के आदेशों की अवहेलना) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आवश्यक सेवाओं, सरकारी कर्मचारियों और परीक्षा देने वाले छात्रों को इससे छूट दी गई है।’’

Read More: Online Shopping Charges: ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा.. अब 500 रुपए से ज्यादा बैंक ऑफर पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

17 मार्च को कई हिस्सों में हुई थी पथराव और आगजनी 

गत 17 मार्च को नागपुर के कई हिस्सों में उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी एक चादर जलाई गई। हिंसा में पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के सिलसिले में शनिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 112 हो गई।