नागपुर हिंसा: विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने पर एमडीपी नेता फहीम खान गिरफ्तार

नागपुर हिंसा: विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने पर एमडीपी नेता फहीम खान गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 07:23 PM IST

नागपुर, 19 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर पुलिस थाने के बाहर सोमवार को एक विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने के आरोप में माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के नेता फहीम खान को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त प्रदर्शन के बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी। यह प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं के औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद हुआ था।

बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि खान का नाम अब तक दर्ज की गई छह प्राथमिकी में से एक में है, साथ ही 50 अन्य लोगों के नाम भी हिंसक झड़पों के सिलसिले में दर्ज हैं, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि खान की दंगे भड़काने में कोई भूमिका थी या नहीं।

प्राथमिकी में कहा गया है कि खान के नेतृत्व में 50 से 60 लोगों का एक समूह सोमवार को गणेशपेठ पुलिस थाने के बाहर अवैध रूप से इकट्ठा हुआ और पुलिस को विश्व हिंदू परिषद के विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा।

अधिकारी के अनुसार, इसके बाद खान और आठ अन्य लोग भालदारपुरा इलाके में गए, जहां शिवाजी महाराज चौक के पास अल्पसंख्यक समुदाय के करीब 500 से 600 लोग जमा हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि खान को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि खान को कब गिरफ्तार किया गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या खान ही मास्टरमाइंड है, नागपुर के पुलिस आयुक्त वीरेंद्र सिंघल ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और प्राथमिकी में नामजद व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नाम सामने आए हैं। पुलिस जांच करेगी कि क्या इन लोगों की शुरू से ही कोई भूमिका थी, क्या उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है, या वे (हिंसा की) साजिश रच रहे थे। इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।’’

सिंघल ने कहा कि अब तक छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है, जिनके नाम प्राथमिकी में शामिल हैं।

छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विहिप और बजरंग दल के नेतृत्व में हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान आयत वाली चादर जलाए जाने की अफवाहों के बीच हिंसक भीड़ ने सोमवार रात को मध्य नागपुर के कई इलाकों में उत्पात मचाया।

तलाशी अभियान के बाद 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया और नागपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि हिंसा पूर्व नियोजित थी, क्योंकि भीड़ ने कुछ खास घरों को निशाना बनाया था।

भाषा अमित पारुल

पारुल