नागपुर, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में ट्रांसफॉर्मर से तार चुराने का प्रयास करते समय करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात जामथा इलाके में हुई। अधिकारी ने कहा कि परसोडी में श्रमिक नगर झुग्गी बस्ती का निवासी अंकुश राजेंद्र पटेल ट्रांसफॉर्मर पर फंस गया और सोमवार सुबह उसका जला हुआ शव मिला।
पटेल ने मौली नगर के ट्रांसफॉर्मर से तेल और तार चोरी करने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि वह यह सोचकर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया कि बिजली कट गई है, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गया।
अधिकारी ने कहा कि पटेल ‘हिस्ट्रीशीटर’ था और उसके खिलाफ हिंगना और बेलतरोड़ी पुलिस थानों में चोरी के कई मामले दर्ज थे। वह ट्रांसफॉर्मर से तेल, तार और लोहा चोरी करने में शामिल था।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश