नागपुर के होटल में बम विस्फोट करने की धमकी झूठी निकली: पुलिस

नागपुर के होटल में बम विस्फोट करने की धमकी झूठी निकली: पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 07:58 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 07:58 PM IST

नागपुर, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर के गणेशपथ इलाके में स्थित एक होटल को सोमवार सुबह ई-मेल भेजकर बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि यह सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

होटल ‘द्वारकामाई’ में बम विस्फोट करने की धमकी वाला ई-मेल सुबह उसके प्रबंधक को मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने होटल परिसर की तीन घंटे तक तलाशी ली लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद बम होने की सूचना को अफवाह घोषित कर दिया गया।

पुलिस ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश