नागपुर, 24 मार्च (भाषा) नागपुर उच्च न्यायालय परिसर में सोमवार शाम बम होने की धमकी मिलने के बाद वहां गहन तलाशी ली गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान उच्च न्यायालय परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अधिकारी के मुताबिक, सदर पुलिस थाने को बम की धमकी के बारे में सूचना देने वाले जरीपटका निवासी को मामला दर्ज करने के बाद हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘शाम पांच बजे बम निरोधक दस्ते और पुलिस के कई दलों ने उच्च न्यायालय परिसर की गहन तलाशी ली। इस दौरान वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। चिकित्सकों के अनुसार सदर थाने को सूचना देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है और मामले की जांच की जा रही है।’’
भाषा यासिर पारुल
पारुल