नागपुर हवाई अड्डे को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला

नागपुर हवाई अड्डे को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 09:00 PM IST

नागपुर, 18 जून (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों को बम की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद वहां गहन सुरक्षा जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे मेल के मद्देनजर हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को नागपुर हवाई अड्डे पर बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, जिसकी सूचना दोपहर करीब दो बजे नागपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों को दी गयी। ई-मेल में कहा गया था कि हवाई अड्डे पर बम रखा गया है।’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘देश के अन्य हिस्सों के हवाई अड्डों पर भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं। धमकी के बाद नागपुर हवाई अड्डे की गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अगले 24 घंटों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।’

उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल में भी नागपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों को इसी तरह का बम की धमकी वाला ई-मेल मिला था।

भाषा शुभम रंजन

रंजन