नडेला ने किसानों के लिए एआई के उपयोग को लेकर शरद पवार के नेतृत्व वाली संस्था की सराहना की

नडेला ने किसानों के लिए एआई के उपयोग को लेकर शरद पवार के नेतृत्व वाली संस्था की सराहना की

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 09:00 PM IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने किसानों की मदद के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करने को लेकर महाराष्ट्र में बारामती के ‘एग्रीकल्चरल डेवल्पमेंट ट्रस्ट’ (एडीटी) की बुधवार को सराहना की।

नडेला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज एडीटी बारामती की टीम से मिलकर बहुत अच्छा लगा। वे किसानों को स्वस्थ, अधिक टिकाऊ पैदावार में मदद करने के लिए हमारे एआई उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं।’’

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और एडीटी के संस्थापक शरद पवार ने संगठन की प्रशंसा करने के लिए नडेला को धन्यवाद दिया।

पवार ने नडेला की पोस्ट के जवाब में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कृषि के लिए एआई के लाभों पर प्रकाश डालने के लिए सत्य नडेला को धन्यवाद। हम एडीटी बारामती के जरिये किसानों को नवीनतम प्रौद्योगिकियां उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और हम यह सुनिश्चित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि प्रौद्योगिकियों का सर्वोत्तम उपयोग किया जा सके।’’

एडीटी की स्थापना पवार और उनके बड़े भाई अप्पासाहेब पवार ने 1968 में कृषि और शैक्षणिक विकास के उद्देश्य से की थी।

भषा सिम्मी सुरेश

सुरेश