‘माजी लड़की बहिन’ योजना को लेकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा एमवीए: दानवे

‘माजी लड़की बहिन’ योजना को लेकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा एमवीए: दानवे

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 07:44 PM IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे ने शनिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का गठबंधन एमवीए महाराष्ट्र सरकार की ‘माजी लड़की बहिन’ योजना को लेकर गलत जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहा है।

‘माजी लड़की बहिन’ योजना का उद्देश्य पात्र महिलाओं के खातों में प्रति माह 1,500 रुपये जमा करना है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए महिलाओं से अपील की कि वे आवेदन पत्र केवल सरकारी अधिकारियों के समक्ष जमा कराएं, विपक्षी कार्यकर्ताओं के पास नहीं, वो इसलिए क्योंकि वे संभावित लाभार्थियों को गुमराह कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “महा विकास आघाडी (एमवीए) ‘माजी लड़की बहिन’ योजना को लेकर राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। लोगों को विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सावधान रहना चाहिए। उन्हें आवेदन पत्र केवल अधिकारियों के समक्ष आवेदन करना चाहिए और उन्हें विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को नहीं सौंपने चाहिए।”

भाषा जोहेब आशीष

आशीष