सीटों के बंटवारे को लेकर 30 सितंबर और एक अक्टूबर को बैठक करेगा एमवीए: पटोले |

सीटों के बंटवारे को लेकर 30 सितंबर और एक अक्टूबर को बैठक करेगा एमवीए: पटोले

सीटों के बंटवारे को लेकर 30 सितंबर और एक अक्टूबर को बैठक करेगा एमवीए: पटोले

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 06:23 PM IST, Published Date : September 29, 2024/6:23 pm IST

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने रविवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) अगले सप्ताह की शुरूआत तक विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत पूरी कर लेगा।

पटोले ने संवाददाताओं को बताया कि एमवीए के नेता सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए 30 सितंबर और एक अक्टूबर को बैठक करेंगे।

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम एमवीए के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है। हमारी बातचीत जारी है।’

महायुति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्या उसके पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा भी है।

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि आरोपी अक्षय शिंदे की 23 सितंबर को मुठभेड़ को लेकर राजनीति करने के लिये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर दया आनी चाहिये।

पटोले ने दावा किया, ‘‘स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, (जहां शिंदे ने कथित तौर पर दो नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया था)।’’

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)