मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को कहा कि अगले महीने प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है और एक-दो दिन में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि फिलहाल 50 से 60 विधानसभा सीट पर चर्चा जारी है।
थोराट ने बताया, ‘‘बाकी सीट पर आम सहमति बन गई है।’’
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा है। विपक्षी गठबंधन एमवीए में कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं।
राकांपा (एसपी) नेता अनिल देशमुख अपनी पार्टी की ओर से अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 15 प्रतिशत सीट पर सहयोगी दलों द्वारा निर्णय लिया जाना बाकी है।
राज्य के पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि एमवीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है लेकिन इस समय इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो रही है।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा।
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के इस बयान पर कि वह कांग्रेस और राकांपा (एसपी) द्वारा सुझाए गए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, पटोले ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा। इसका फैसला हाईकमान करेगा।’’
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति में अंतर है।
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश