मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से 210 के बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गए हैं।
राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बैठकें हो चुकी हैं। हमने शरद पवार से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। 210 सीट पर सहमति हो चुकी है। हम इन सीटों की घोषणा करेंगे। हमारी सूची तैयार है।’’
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि भाजपा को ‘आत्मचिंतन करना चाहिए कि वह कैसे जीती।’
भाषा वैभव माधव
माधव