भाषा, धर्म, जाति और पंथ की बाधाओं को पार करके लोगों को जोड़ता है संगीत: राधाकृष्णन

भाषा, धर्म, जाति और पंथ की बाधाओं को पार करके लोगों को जोड़ता है संगीत: राधाकृष्णन

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 10:16 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 10:16 PM IST

मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने मंगलवार को कहा कि भाषा, धर्म, जाति और पंथ की बाधाओं को पार करके संगीत लोगों को जोड़ता है।

राधाकृष्णन मुंबई के बांद्रा इलाके में रंगशारदा ऑडिटोरियम में 19वें मोहम्मद रफी पुरस्कार प्रदान करने के बाद बोल रहे थे।

राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार की ‘स्पंदन आर्ट्स’ इन पुरस्कारों को संगीत उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान करती है।

जानेमाने गीतकार दिवंगत मजरूह सुल्तानपुरी को मरणोपरांत ‘मोहम्मद रफी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ 2024 दिया गया। यह पुरस्कार मजरूह सुल्तानपुरी के बेटे अंदलीब मजरूह सुल्तानपुरी ने प्राप्त किया। इसमें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक स्मृति चिह्न शामिल है।

गायक जावेद अली को दिए गए ‘मोहम्मद रफी पुरस्कार’ 2024 में 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक स्मृति चिह्न शामिल है।

भाषा अमित माधव

माधव