आधी रात जेपी नड्डा से मिले संजय राउत और फडणवीस से उद्धव! महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के साथ होगा महा’खेला’

Sanjay Raut met JP Nadda at midnight : यह भी दावा किया गया है कि राज्यसभा सांसद संजय राउत भी दिल्ली में भाजपा चीफ जेपी नड्डा से मिले थे। जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या महाराष्ट्र में उद्धव फिर से पाला बदल सकते हैं?

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 10:27 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 10:27 PM IST

मुंबई: Uddhav met Fadnavis at midnight  महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना (UBT) नेताओं के बीच मुलाकात की खबरें आ रही हैं। वंचित बहुजन अघाड़ी ने दावा किया है कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई है। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि राज्यसभा सांसद संजय राउत भी दिल्ली में भाजपा चीफ जेपी नड्डा से मिले थे। जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या महाराष्ट्र में उद्धव फिर से पाला बदल सकते हैं?

इस मामले को लेकर दोनों ही दलों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। VBA के मुख्य प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले की तरफ से एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राउत ने 25 जुलाई को ‘रात 2 बजे’ नड्डा से ‘7 डी मोतीलाल मार्ग पर मुलाकात की थी।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद 5 अगस्त रात 12 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मातोश्री बंगले पर गए थे। वह अकेले ही गए थे। दोनों के बीच 2 घंटे तक बैठक चली।’

read more ;  ASI Suspended In Janjgir-Champa : आर्केस्टा में लड़कियों के साथ डांस करने वाले ASI पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड 

उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद 6 अगस्त को ठाकरे दिल्ली गए।’ मोकले का कहना है कि ठाकरे को साफ करना चाहिए कि दिल्ली के दौरे पर उनके साथ कौन था और वहां उन्होंने किससे मुलाकात की। वीबीए प्रवक्ता ने कहा कि, ‘हमें जो जानकारी मिली है, उसे हम जनता के सामने रख रहे हैं। इसके पीछे कारण है कि राज्य में जो आरक्षणवादी मतदाता है, वो जानते हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी आरक्षण के विरोधी हैं, लेकिन इन आरक्षणवादी मतदाताओं ने शिवसेना के उम्मीदारों और उद्धव ठाकरे को वोट दिया है।’

उन्होंने कहा कि 5 सालों की राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए अगर कल को राज्य में कोई प्रतिकूल घटनाएं घटती हैं, तो हम इसलिए यह जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि आरक्षणवादी मतदाता खुद को ठगा महसूस न करें।

read more ;  वायुसेना में तैनात मलखान सिंह का अवशेष मौत के 56 साल बाद पहुंचेगा पैतृक गांव

Uddhav met Fadnavis at midnight  अहम बात है कि वीबीए की तरफ से दावा ऐसे समय पर किया गया है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। शिवसेना-भाजपा और डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जल्द ही सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने का दावा कर रही हैं। पहले खबरें थीं कि वीबीए विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो