Saif Ali Khan Attack CCTV Footage: सैफ अली खान पर हमला करने वाला CCTV फुटेज लगा पुलिस के हाथ / Image Source: Symbolic
मुंबई: Saif Ali Khan Attack CCTV Footage शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था।
Read More: Sex Racket Busted: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स का गोरख धंधा, 4 युवती समेत एक युवक गिरफ्तार, मौके से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Saif Ali Khan Attack CCTV Footage अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसकी सीसीटीवी फुटेज छठी मंजिल की मिली है। शुरू में घटना को लेकर शोर मचाने वाली खान की घरेलू सहायिका को हाथापाई के दौरान चाकू से मामूली चोट लग गई। बाद में, वह हत्या के कथित प्रयास और अवैध घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची।
Read More: Modi Cabinet approves 8th Pay Commission: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, आठवें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी
हालाँकि, पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट से संबंधित धाराओं की पुष्टि नहीं की। अभिनेता के प्रतिनिधियों ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह ‘‘चोरी का प्रयास’’ था। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, खान की पीठ में फंसे चाकू को निकालने के लिए सर्जरी की गई और अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं।
Read More: Mahashivratri 2025: 26 या 27 फरवरी कब है महाशिवरात्रि… जानें क्या है इसकी सही तिथि और पूजा विधि
क्या यह हमला किसी "चोरी के प्रयास" का हिस्सा था?
सैफ अली खान के प्रतिनिधियों ने मीडिया को बताया कि यह घटना संभवतः एक "चोरी का प्रयास" थी। हालांकि, पुलिस अभी घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
पुलिस को इस मामले में क्या सबूत मिले हैं?
पुलिस ने इमारत की छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से घुसपैठिए की फुटेज बरामद की है। हमलावर घटना के बाद सीढ़ियों से भागते हुए देखा गया। जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है।
क्या सैफ अली खान अब सुरक्षित हैं?
जी हां, सैफ अली खान की पीठ में फंसे चाकू को निकालने के लिए सर्जरी की गई है, और लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि वे अब खतरे से बाहर हैं।
"सैफ अली खान पर हमला" मामले में पुलिस ने कौन-सी धाराएं लगाई हैं?
अभी तक पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) की धाराओं की पुष्टि नहीं की है। मामले में हत्या के प्रयास और अवैध घुसपैठ से संबंधित धाराएं लगाई जा सकती हैं।
क्या घटना के समय सैफ अली खान अकेले थे?
घटना के समय सैफ अली खान घर पर थे। उनकी घरेलू सहायिका ने घटना के दौरान शोर मचाया और हमलावर से हाथापाई की, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं।