Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा ‘पुष्पा 2’ का तूफान, ‘बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे, अब तक की इतने करोड़ की कमाई

Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा 'पुष्पा 2' का तूफान, ‘बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे, अब तक की इतने करोड़ की कमाई

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 08:22 AM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 08:24 AM IST

मुंबई: Pushpa 2 Box Office फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। सुकुमार द्वारा निर्देशित यह तेलुगु फिल्म पांच दिसंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं के साथ रिलीज हुई थी।

Read More: मंगलवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, संकटमोचन हनुमान की बरसेगी विशेष कृपा 

Pushpa 2 Box Office निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘पुष्पा 2’ ने 32 दिनों में दुनिया भर में 1,831 करोड़ रुपये की कमाई की और ‘बाहुबली 2’ की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले 1,810 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया था। रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत, ‘पुष्पा 2 द रूल’, 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है।

Read More: Aaj ka Rashifal: आज चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, खुलेंगे तरक्की के द्वार, पैसों की होगी बंपर बारिश 

33वें दिन पुष्पा 2: द रूल ने की इतनी कमाई

पुष्पा 2: द रूल की कमाई में सोमवार को गिरावट देखी गई और इसने 5वें सोमवार यानी 6 दिसंबर को 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की। पिछले दिनों की तुलना में फिल्म की कमाई में बेहद कम हो गई। सैक्निलक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अबतक फिल्म ने पूरे भारत में 1208.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp