Maharashtra CM News Live: देवेंद्र फडणवीस दो दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ? शिंदे स्वीकार नहीं करेंगे डिप्टी सीएम का पद! जानिए अमित शाह ने कैसे किया मैनेज

Maharashtra CM News Live: देवेंद्र फडणवीस दो दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ? शिंदे स्वीकार नहीं करेंगे डिप्टी सीएम का पद! जानिए अमित शाह ने कैसे किया मैनेज

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 09:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 09:11 AM IST

मुंबई: Maharashtra CM News Live महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए कल यानि गुरुवार देर रात महायुति गठबंधन के नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पावर सहित गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन के सहयोगियों के बीच मंत्रिमंडल में पदों के बंटवारे का खाका तैयार किया गया। वहीं, बैठक के बाद इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार को सीएम पद की शपथ हो सकती है। इससे पहले शनिवार को विधायक दल की बैठक आयोजित कर सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Read More: Today News and LIVE Update 29 November: आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे PM नरेंद्र मोदी, दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, जानें और बड़ी खबरें… 

Maharashtra CM News Live सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह के साथ हुई बैठक में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ले लिया गया है। भाजपा के इस फैसले पर महायुति के अन्य सहयोगी दलों ने भी सहमति जता दी है। माना जा रहा है कि अगर फडणवीस सीएम बनते हैं तो गृह विभाग अपने पास ही रखेंगे। जबकि वित्त विभाग एनसीपी को मिलने की संभावना है। शिवसेना को शहरी विकास और सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) जैसे विभाग मिल सकते हैं।

Read More: Sambhal Mosque Survey Case : संभल मस्जिद सर्वे मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.. निचली अदालत के फैसले को दी गई चुनौती, CJI की बेंच सुनाएगी अपना फैसला 

अमित शाह के साथ हुई बैठक में तय फॉर्मूले के अनुसार कैबिनेट में 43 मंत्री होंगे, जिनमें से 22 पद भाजपा के पास होंगे। शिवसेना को 12 और एनसीपी को 9 मंत्री पद मिलने की संभावना है। कैबिनेट के अलावा, गठबंधन के दल बोर्ड और निगमों में भी हिस्सेदारी पर सहमत हो चुके हैं। एनसीपी ने अपने वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल करने की मांग की है, जबकि शिवसेना भी केंद्रीय कैबिनेट में एक मंत्री पद चाहती है।

Read More: Horoscope 29 November 2024 : मेष समेत इन राशियों के लिए होगा आज का दिन बेहद ही खास, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

वहीं, शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद लेने के इच्छुक नहीं हैं। चर्चा है कि वह अपने बेटे श्रीकांत शिंदे के लिए यह पद छोड़ सकते हैं और खुद केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर विचार कर सकते हैं। बैठक में महाराष्ट्र के जातिगत समीकरणों पर भी चर्चा हुई। भाजपा ने गैर-मराठा मुख्यमंत्री की संभावित प्रतिक्रिया और मराठा समुदाय के प्रतिनिधित्व को संतुलित करने के लिए रणनीति तैयार की।

Read More: Today Weather Update: 2 दिसंबर तक लगातार होगी बारिश, कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने इन हिस्सों में जताई संभावना

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो