मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में बृहस्पतिवार को चार मंजिला एक इमारत की दो मंजिलों का स्लैब ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मौलाना शौकत अली रोड पर शालीमार होटल के पास स्थित यूनाइटेड चैंबर्स बिल्डिंग में सुबह 10 बज कर करीब 18 मिनट पर हुई इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इमारत की दूसरी और चौथी मंजिल का स्लैब गिरा।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि किसी ने प्राधिकारियों को घटना के संबंध में फोन कर सूचना दी, लेकिन पूरी जानकारी मिलना अभी बाकी है।
उन्होंने कहा कि खोज एवं बचाव अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट), 108 एम्बुलेंस और बृहन्मुंबई नगर निगम के वार्ड कार्यालय के कर्मचारी समेत कई एजेंसियां बचाव अभियान में लगी हुई हैं।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा