मुंबई, सात जनवरी (भाषा) मुंबई के अंधेरी इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग जाने से एक वरिष्ठ नागरिक की दम घुटने से मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आग सोमवार रात 10 बजे ‘ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स’ स्थित 13 मंजिले ‘स्काई पैन’ इमारत की 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में लगी।
उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के बाद धुएं के कारण दो लोगों का दम घुट गया और उन्हें निकटवर्ती कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि इनमें से एक की पहचान 75 वर्षीय राहुल मिश्रा के रूप में हुई है, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति रौनक मिश्रा (38) का इलाज हो रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया अग्निशमन विभाग को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
2 hours agoदक्षिण मुंबई में एक ही नंबर प्लेट वाली दो कार…
10 hours agoमहाराष्ट्र : खेत में पानी आपूर्ति को लेकर झड़प में…
11 hours ago