मुंबई में एक स्कूल को मिली बम रखा होने की धमकी

मुंबई में एक स्कूल को मिली बम रखा होने की धमकी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 01:38 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 01:38 PM IST

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर में स्थित एक निजी स्कूल एवं जूनियर कॉलेज को सोमवार को ईमेल के जरिए परिसर में बम रखा होने की धमकी मिली, लेकिन बाद में यह एक अफवाह निकली।

एक अधिकारी ने बताया कि कांदिवली के एक स्कूल के प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसे भेजने वाले ने खुद के अफजल गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा कि परिसर में बम रखा है।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों की मदद से कांदिवली एजुकेशन सोसाइटी (केईएस) स्कूल और जूनियर कॉलेज में गहन तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बाद में ईमेल को एक अफवाह करार दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई थी।

उन्होंने बताया कि स्कूल को भी इसी तरह का एक ईमेल मिला था, जिसे भेजने वाले ने दावा किया था कि अफजल गिरोह के सदस्यों ने स्कूल परिसर में विस्फोटक लगा रखे हैं। उन्होंने बताया कि यह धमकी भी अफवाह निकली।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा