Mumbai Weather Update : मुंबई वासियों को भारी बारिश से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी | Mumbai Weather Update

Mumbai Weather Update : मुंबई वासियों को भारी बारिश से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Mumbai Weather Update : मायानगरी मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के

Edited By :  
Modified Date: July 14, 2024 / 04:09 PM IST
,
Published Date: July 14, 2024 4:09 pm IST

मुंबई : Mumbai Weather Update : मायानगरी मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन मौसम विभाग ने मुंबई वासियों के लिए एक राहत भरी खबर सुनाई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को इन स्थानों पर बारिश में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सतारा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 में ​हुई रवि किशन की एंट्री, आते ही शिवानी कुमारी को लगाई जमकर फटकार, कहीं होना न पड़े बेघर 

बारिश में आएगी कमी

Mumbai Weather Update : मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में दक्षिण मुंबई में कोलाबा वेधशाला में 92 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगरों के सांताक्रूज वेधशाला 142 मिमी बारिश हुई।

विभाग ने रविवार को मुंबई में बारिश में कुछ कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया। पिछले 24 घंटों में मराठवाड़ा और विदर्भ में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य तटीय क्षेत्रों की तुलना में कम वर्षा हुई। मौसम विभाग ने रविवार को इन क्षेत्रों में हल्की या छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers